Followers

21.2.22

कवि श्रीकृष्ण शर्मा का गीत - " स्वर्ग की खातिर "

 यह गीत, श्रीकृष्ण शर्मा की पुस्तक - " बोल मेरे मौन " ( गीत-संग्रह ) से लिया गया है -











स्वर्ग की खातिर 


इस ऊँचे आसमाँ की बुलंदी को क्या करूँ ?

मैं हूँ पखेरू, गर न उडूँ भी तो क्या करूँ ?


सूरज की आग मुझको राख तो न कर सकी,

पर मेरे इन परों को नई आब दे गई,

मेरा वजूद भी है कुछ इस दौरे वक्त में,

धरती को ये तहरीर मेरी छाँव दे गई,


ताउम्र मैं हवा के इर्द-गिर्द ही रहा,

झिंझोड़ा बगूलों ने, कहर मौत का सहा,


ये ज़िन्दगी  * अजीयतों *  का नर्क ही सही,

पर स्वर्ग की ख़ातिर न लडूँ भी तो क्या करूँ ?


इस ऊँचे आसमाँ की बुलंदी को क्या करूँ ?

मैं हूँ पखेरू, गर न  उडूँ भी तो क्या करूँ ? **


                                            - श्रीकृष्ण शर्मा


----------------------------------------------------

संकलन :   सुनील कुमार शर्मा 

फोन नम्बर -   9414771867

13.2.22

कवि श्रीकृष्ण शर्मा का गीत - " वक्त की बात "

 यह गीत, श्रीकृष्ण शर्मा की पुस्तक - " बोल मेरे मौन " ( गीत-संग्रह ) से लिया गया है -











वक्त की बात 


बंधु, यह तो वक्त की है बात  !!


सत्य को समझा गया जब झूठ ,

स्वत्व को माना गया जब लूट ,

उफ़, मनाने पर नहीं माना 

सिरफ़िरा अपना गया जब रूठ ;


चाँदनी के घर कुहासा है ,

सिंधु जब नभ में  रुआँसा है ,


बर्फ़ की तह  है जमी मन पर ,

तप्त आतप का कि जब उत्पात !


बंधु यह तो वक्त की है बात !!  **


- श्रीकृष्ण शर्मा 

-------------------------------------


संकलन - सुनील कुमार शर्मा 

फोन नम्बर - 9414771867

9.2.22

कवि श्रीकृष्ण शर्मा का गीत - " वह मैं हूँ ! "

 यह गीत कवि श्रीकृष्ण शर्मा की पुस्तक - " बोल मेरे मौन " ( गीत - संग्रह ) से लिया गया है -











वह मैं हूँ !


हर तबाही से बचा जो शेष, वह मैं हूँ !!


सुखों की ख़ातिर सहे मैंने सभी संताप,

प्यार पाने के लिए करता रहा हर पाप,

ग़ैर मनमाफ़िक नहीं जब कर सका व्यवहार,

जो मिले थे, ढो रहा हूँ मैं सभी वे शाप;


जो खुशी आई, गई वो दर्द को वो कर,

यदि मिला भी कुछ, मिला वह उफ़ सभी खो कर,


देख लो, जो देखने की चाह है तुमको,

यदि भविष्यत् का स्वयं का वेश, वह मैं हूँ!


हर तबाही से बचा जो शेष, वह मैं हूँ!! **


                                                   - श्रीकृष्ण शर्मा 

-----------------------------------------------------------

संकलन - सुनील कुमार शर्मा , 

फोन नम्बर - 9414771867.