पुकार कर तो देख
भगवान भी दिखेंगे और एहसास भी होगा।
एक बार तू उसे पुकार कर तो देख।
पत्थर में भी भगवान मिलेंगे ।
एक बार तू आस्था रख कर तो देख।।
तेरे घर भी आएंगे भगवान ।
खाना भी खायेंगे एक दिन तेरे घर ।
तू एक बार विदुर बन कर तो देख ।
भगवान भी मिलेंगे और एहसास भी होगा।
एक बार तू उसे पुकार कर तो देख।।
खुद मिलने आएंगे भगवान तुझसे ।
इंतजार भी समापत होगा एक दिन ।
तू सबरी की तरह इंतजार कर के तो देख ।
भगवान भी मिलेंगे और एहसास भी होगा।
एक बार तू उसे पुकार कर तो देख।।
जीत भी होगी राज भी मिलेगा ।
इस जग में तेरा नाम भी होगा।
तू अर्जुन की तरह विश्वास तो करकर देख।
भगवान भी मिलेंगे और एहसास भी।
एक बार तू उसे पुकार कर तो देख।।
छोड़ दें सारी फिकर भगवान पर ।
सिर्फ तू अपने हिस्से के कर्म कर ।
तू एक बार हनुमान बनकर तो देख।
भगवान भी मिलेंगे और एहसास भी होगा।
एक बार तू उसे पुकार कर तो देख ।। **
- नरेंद्र कुमार आचार्य
--------------------------------------------------------
संकलन – सुनील कुमार शर्मा ,
जवाहर नवोदय विद्यालय , जाट बड़ोदा , जिला – सवाई माधोपुर ( राजस्थान ) , फोन नम्बर
– 9414771867.
सुन्दर रचना
ReplyDeleteप्रोत्साहन के लिए बहुत बहुत आभार आपका श्रीमानजी
Delete