Followers

19.9.21

पवन शर्मा की कविता - " रोती हुई लड़की "

 यह कविता , पवन शर्मा की पुस्तक - " किसी भी वारदात के बाद "  से ली गई है -











रोती हुई लड़की 


लड़की कुनमुनाने लगी 

लड़की रोने लगी 


माँ थपकी देती है 

सुलाने की कोशिश करती है 

लड़की रोती है , रोती ही जाती है 

माँ झल्लाती है -

नाशपीटी चुप हो जा 

दाढ़ी वाला बाबा आ जायेगा


लड़की चुप नहीं होती 

नहीं डरती दाढ़ी वाला बाबा से 


खुलता है दरवाजा भड़ाक से 

लड़की देखती है लड़खड़ाते कदमों को 

लाल - लाल मिचमिची आँखों को 


लड़की सहम जाती है 

रोती हुई चुप हो जाती है 

डरती है लड़की अपने पिता से !  **


                                  - पवन शर्मा 

पता -

श्री नंदलाल सूद शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय

जुन्नारदेव , जिला – छिंदवाड़ा ( मध्यप्रदेश )

फोन नम्बर –   9425837079

Email –    pawansharma7079@gmail.com   

-------------------------------------------------


संकलन – सुनील कुमार शर्मा , जवाहर नवोदय विद्यालय , जाट बड़ोदा , जिला – सवाई माधोपुर ( राजस्थान ) , फोन नम्बर – 9414771867.


1 comment:

आपको यह पढ़ कर कैसा लगा | कृपया अपने विचार नीचे दिए हुए Enter your Comment में लिख कर प्रोत्साहित करने की कृपा करें | धन्यवाद |