एक बहन का प्यार अपने फौजी भाई के नाम !
दिल में हैं बहुत अरमान
पर तुम हो सीमा पर जवान
देश की रक्षा की ख़ातिर
तुमने जो ये क़सम खाई है
हमने भी इस रक्षा बंधन पर सौगन्ध यह खाई है
देश के प्रति कर्तव्य
हम भी निभायेंगे
तुम हो सीमा पर तो
देश यह है सुरक्षित है
इस रक्षा बंधन पर हम
उनके लिए थाल सजाये बैठे हैं
जो मातृ भूमि की खातिर
अपना शीश नवाएँ बैठे हैं ! **
- चमन 'भारतीय'
--------------------------------------------------------------
संकलन – सुनील कुमार शर्मा ,
जवाहर नवोदय विद्यालय , जाट बड़ोदा , जिला – सवाई माधोपुर ( राजस्थान ) , फोन नम्बर
– 9414771867.
No comments:
Post a Comment
आपको यह पढ़ कर कैसा लगा | कृपया अपने विचार नीचे दिए हुए Enter your Comment में लिख कर प्रोत्साहित करने की कृपा करें | धन्यवाद |