मैं कली हूँ
मैं कली हूँ
मैं कली हूँ बगिया की
मुझे फूल बन जाने दो |
अभी तो ली है अंगड़ाई
मुझे खिल जाने दो |
मत तोड़ो अभी मुझे
ऐ चमन वालों |
अभी तो खिली हूँ मैं
मुझे एक बार महक जाने दो | **
- नरेंद्र कुमार आचार्य
----------------------------------------------------------
संकलन – सुनील कुमार शर्मा ,
जवाहर नवोदय विद्यालय , जाट बड़ोदा , जिला – सवाई माधोपुर ( राजस्थान ) , फोन नम्बर
– 9414771867.
बहुत सुन्दर प्रस्तुति
ReplyDelete