Followers

28.5.21

कवि संगीत कुमार वर्णबाल की कविता - " बच्चों का प्यारा आम "

 















बच्चों का प्यारा आम
-------------------------


सुन्दर आम फलों का राजा
खट्टा - मीठा खूब भाता
हरा - पीला खूब है जँचता
बच्चों का ये प्यारा आम

फलों का इसे कहते राजा
पौष्टिकता से भरा परा
सुगंध से मन भर जाता
खाने को मन ललचाता

आम के सामने सब फीका
मिठाई मधुर सब बेकार
कोई न चाहता उसे
आम पर सब दौड़ लगाता

आम है फलों का राजा **


        - संगीत कुमार  वर्णबाल 

            जबलपुर

-------------------------------------------------

संकलन – सुनील कुमार शर्मा , जवाहर नवोदय विद्यालय , जाट बड़ोदा , जिला – सवाई माधोपुर ( राजस्थान ) , फोन नम्बर – 9414771867.

No comments:

Post a Comment

आपको यह पढ़ कर कैसा लगा | कृपया अपने विचार नीचे दिए हुए Enter your Comment में लिख कर प्रोत्साहित करने की कृपा करें | धन्यवाद |