वीरों का बलिदान
स्वतंत्र भारत की स्वतंत्र पहचान
याद रखेगा वीरों का बलिदान
कितनो ने किये अपनी जवानी कुर्बान
भारत मां के पूत महान
धन्य है उस मां का कोख
जिसने जन्म दिये वीर महान
हम सब करते उनका सम्मान
परतंत्रता की जंजीरो को तोड़ा
दुश्मनो का छक्का छुड़ाया
खदेड़ उन्हें भारत से भगाया
मानव सपना को साकार किया
भारत को स्वतंत्र किया
सबके मन में हर्षित पुष्प खिला
मानव जीवन खुशहाल हुआ
स्वतंत्र भारत की स्वतंत्र पहचान
याद रहेगा वीरों का बलिदान **
- संगीत कुमार वर्णबाल
-------------------------------------
संकलन – सुनील कुमार शर्मा ,
जवाहर नवोदय विद्यालय , जाट बड़ोदा , जिला – सवाई माधोपुर ( राजस्थान ) , फोन नम्बर
– 9414771867.
सुन्दर
ReplyDeleteआदरणीय आलोक जी को बहुत - बहुत धन्यवाद |
ReplyDelete