Followers

1.1.21

कवि संगीत कुमार वर्णबाल की कविता - " नव वर्ष "

 









नव वर्ष

नव वर्ष नव नूतन वर्ष
मंगल हो सुखदायक हो
दुख दारिद्र सब दूर हो
विपत्ति कोरोना अलग हो
जग मंगल और खुशहाल हो

नव वर्ष सुखदायी हो
सबके जीवन में उल्लास हो
जगमग जगमग नव जीवन हो
आनन्द भरा नव जीवन हो
नयी उम्मीद की किरण बने

समृद्धि हो नया आस बने
सब में एक विश्वास बने
भाई चारा का प्यार बढे
नयी उम्मीद की विश्वास जगे
सारा जग खुसहाल रहे

नयी सोच नव विचार बने
जीवन में नव पुष्प खिले
तरक़्की की शिखर पर आगे बढे
सफलता हर घर पास मिले
मानव जीवन कल्याण बने

नव वर्ष नव नूतन वर्ष 
मंगल हो सुखदायक हो **

नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं

        - संगीत कुमार वर्णबाल 

------------------------------------------------------------------------------------

संकलन – सुनील कुमार शर्मा , जवाहर नवोदय विद्यालय , जाट बड़ोदा , जिला – सवाई माधोपुर ( राजस्थान ) , फोन नम्बर – 9414771867.


No comments:

Post a Comment

आपको यह पढ़ कर कैसा लगा | कृपया अपने विचार नीचे दिए हुए Enter your Comment में लिख कर प्रोत्साहित करने की कृपा करें | धन्यवाद |