जीवन परिचय
एवं स्व. श्रीमती जावित्री देवी शर्मा
जन्म : 17 अक्टूबर , 1933 ई.
( आगरा ) उ. प्र.
शिक्षा : एम. ए. ( हिन्दी ) , बी. एड.
प्रकाशन : * देश की प्रायः सभी प्रतिष्ठित पत्र – पत्रिकाओं में सन 1952 से कविता/गीत/ बालगीत आदि का प्रकाशन |
· आकाशवाणी के विभिन्न
केन्द्रों से गीतों का प्रसारण |
· तेलगु और बँगला से हिन्दी
में अनेक कविताओं का रूपांतरण |
· मरीचिका , त्रिकाल , ताज की
छाया में , हिन्दी के मनमोहक गीत , हिन्दी के सर्वश्रेष्ठ मुक्तक , स्पन्दन ,
सप्तपदी – 5 आदि समवेत काव्य – संग्रहों में रचनाएँ संकलित |
·
आदिम जाति कल्याण विभाग ,
मध्यप्रदेश शासन के जिला छिन्दवाड़ा के समस्त हाई स्कूल और हायर सेकेण्डरी स्कूलों
की संयुक्त वार्षिक पत्रिका ‘ चेतना ’ का 1985 से 1990 तक सम्पादन और प्रकाशन |
सम्मान : * साहित्य एवं हिन्दी – सेवा के लिए अनेक
संस्थानों द्वारा सम्मानित | **
--------------------------------------------------------------------------
संकलन – सुनील कुमार शर्मा ,
जवाहर नवोदय विद्यालय , जाट बड़ोदा , जिला – सवाई माधोपुर ( राजस्थान ) , फोन नम्बर
– 9414771867.
No comments:
Post a Comment
आपको यह पढ़ कर कैसा लगा | कृपया अपने विचार नीचे दिए हुए Enter your Comment में लिख कर प्रोत्साहित करने की कृपा करें | धन्यवाद |