Followers

20.11.20

कवि श्रीकृष्ण शर्मा - अक्षरों के सेतु ( काव्य - संग्रह ) - " स्मरण "

 यह " स्मरण " श्रीकृष्ण शर्मा की पुस्तक - " अक्षरों के सेतु " से लिया गया है -









स्मरण 


* स्वर्गीय अम्मा ( माँ जावित्री देवी )और स्वर्गीय चाचा ( पिता श्री पं0 फूल चन्द्र शर्मा ) जो मेरे लिए ढेरों सपने देखते देखते चल गए |

* स्वर्गीय मामा श्री पं0 श्री नारायण दत्त ( चार्जमैन )

* स्वर्गीय जीजा श्री बाबू इन्द्र जीत मिश्र

* स्वर्गीय भैया पं0 शंकर लाल शर्मा

* स्वर्गीय गुरुदेव पं0 लोचन प्रसाद पाठक

* काव्य गुरु स्वर्गीय दद्दा डॉ0 पद्मसिंह शर्मा कमलेश

* भैया जगत प्रकाश चतुर्वेदी – मेरे प्रथम कवि मित्र जिन्होनें मेरे  गीतों को सुधारा और अग्रजवत जीवन को एक दिशा दी |

* स्वर्गीय भैया डॉ0 वीरेन्द्र सिंह परिहार जिन्होंने मेरी नौकरी लगवा कर मुझे पैरों पर खड़ा किया |

* बन्धुवर देवेन्द्र शर्मा इन्द’–वर्षों एकदूसरे की रचनाओं के हम प्रथम श्रोता रहे, जिससे काव्य-विवेक विकसित हुआ |

* बन्धुवर सोम ठाकुर जिनसे कविता और जीवन की बहुत सी व्यावहारिक बातें सीखीं |

* बन्धुवर चौधरी सुखराम सिंह श्रेष्ठ गीतकार ; किन्तु मेरे गीतों के मुक्त कंठ प्रशंसक और प्रेरक |

* बन्धुवर दीनानाथ श्रीवास्तव जिन्होनें अनेक समवेत काव्य – संकलनों में मुझे स्थान दिया |

* बन्धुवर दण्डमूडी महीधर जिनकी प्रेरणा और सहयोग से तेलुगु की अनेक कविताओं के हिन्दी काव्यानुवाद किये |

* बन्धुवर गोकुल चन्द्र अग्रवाल स्नेही मित्र |  ** 

 

                            - श्रीकृष्ण शर्मा  

     

------------------------------------------------------------------------------------------------------------

संकलन – सुनील कुमार शर्मा , जवाहर नवोदय विद्यालय , जाट बड़ोदा , जिला – सवाई माधोपुर ( राजस्थान ) , फोन नम्बर – 9414771867.


No comments:

Post a Comment

आपको यह पढ़ कर कैसा लगा | कृपया अपने विचार नीचे दिए हुए Enter your Comment में लिख कर प्रोत्साहित करने की कृपा करें | धन्यवाद |