नमो नमो दुर्गे भवानी
नमो नमो दुर्गे भवानी
नमो नमो जग पालन करनी
कष्ट हरो हे दुःख हरनी माँ
पालन करनी शत्रु विनाशनी
कोरोना को अब दूर भगा दो माँ
नमो नमो दुर्गे भवानी-----
आदिशक्ति माँ कल्याणी
जग का कल्याण अब कर दे माँ
हम सब हैं संतान माँ तेरे
बीच भँवर में फंसे हैं हम सब
नैया पार लगा दे माता
नमो नमो दुर्गे भवानी -----
विनती सुन ले माँ भवानी
क्षमा कर दे इस पूत को माता
तेरे सिवा न कोई भाग्यविधाता
तुही है मेरी करूणामयी माता
दुख दारिद्रय सब दूर कर दे
कष्ट हरो हे माँ जग-जननी
नमो नमो दुर्गे दुःख हरनी
नमो नमो जग पालन करनी **
- संगीत कुमार वर्णबाल
-------------------------------------------------------
संकलन – सुनील कुमार शर्मा ,
जवाहर नवोदय विद्यालय , जाट बड़ोदा , जिला – सवाई माधोपुर ( राजस्थान ) , फोन नम्बर
– 9414771867.
No comments:
Post a Comment
आपको यह पढ़ कर कैसा लगा | कृपया अपने विचार नीचे दिए हुए Enter your Comment में लिख कर प्रोत्साहित करने की कृपा करें | धन्यवाद |