सरकार कुछ न सुन रही
सरकार कुछ न सुन रही
कान में रूई डाल बैठी है
बेरोजगार सब बदहाल हुआ
नौकरी के लिए दर-दर भटक रहा
सामने अंधेरा दिख रहा
मन इधर-उधर भटक रहा
सरकार कुछ न सुन रही
आयोग, बोर्ड सब बंद पड़ा
भर्ती अब न हो रहा
तैयारी कर सब घर बैठ गया
पीएससी, एसएससी का बाट जोह रहा
विज्ञापन कब आयेगा
विज्ञापन जो निकला भी
परीक्षा अब न हो रही
सरकार कुछ न सुन रही
बेरोजगार सड़क पर उतर पड़े
थाली लोटा पीट रहे
सरकार का विरोध खूब हो रहा
पर सरकार पर कुछ असर न हो रहा
रूप भयावह ले रहा
युवा आवाज बुलंद कर रहा
सरकार कुछ न सुन रही
पढना लिखना बेकार हुआ
डिग्री ले ले झक मार रहा
उपार्जन कुछ न हो रहा
सपना चकनाचूर हुआ
ख्वाब सड़क बिखर गया
बीच सड़क पर आ गया
सरकार कुछ न सुन रही
घर घर कलह फैल रहा
युवा घर में बैठ गया
माँ बाप का बोझ बन गया
विवाह प्रस्ताव भी न आ रहा
परिवार बाट निहार रहा
पर सामने कोई न दिख रहा
सरकार कुछ न सुन रही **
संगीत कुमार वर्णबाल
जबलपुर
चलंतभाष - 9685761073
------------------------------------------------------------------------
संकलन – सुनील कुमार शर्मा ,
जवाहर नवोदय विद्यालय , जाट बड़ोदा , जिला – सवाई माधोपुर ( राजस्थान ) , फोन नम्बर
– 9414771867.
No comments:
Post a Comment
आपको यह पढ़ कर कैसा लगा | कृपया अपने विचार नीचे दिए हुए Enter your Comment में लिख कर प्रोत्साहित करने की कृपा करें | धन्यवाद |