मनुज कवि बन जाता है
जब अम्बर पिघल धरा पर आ न सके
अधरों पे मुसकान रूक जाये
आँखों से अश्क बन बह जाये
और जब कलपित उर रो जाये
तो समझो मनुज कवि बन जाता है
व्यथा जब अपना न किसी से कह सके
लज्जा से मन भर जाये
काली रातों की अंधियारी में
जब सारा भुवन सो जाये
तो समझो मनुज कवि बन जाता है
जब मन भयभीत हो कुछ कह
न सके
पीड़ित हो अपनों से जब
हाथों में कलम उठा लेते हैं
शब्दों के सरिता में रम जाते हैं
तो समझो मनुज कवि बन जाता है
जब सामने अंधेरा छा जाये
अकेला बेसहारा मन होने लगे
तब नैनों के नीर स्याही से
निज व्यथा को लिख डाले
तो समझो मनुज कवि बन जाता है
संघर्ष भरा जब जीवन हो
लोगों के बीच समर्पण हो
तब साहित्य में खो जाता है
अपनी भावना उकेर डालता है
तो समझो मनुज कवि बन जाता है
जब भुलेबिसरे याद आये
उर में दर्द की कसक उठे
वेदना से मन काँप जाये
तब हाथो में कलम उठाता है
तो समझो मनुज कवि बन जाता है
जब अपने प्रिय से न मिल सके
यादों की व्यथा में खो जाये
साहित्य की सरिता में बह जाये
एक लेखनी लिख डाले
तो समझो मनुज कवि बन जाता है
जब जीवन में मनचाहा सफलता मिल न सके
मन गगन की उड़ान तो भरता है
अक्षर शब्द मिल कविताओ में परिणित हो जाता है
मन की भावना खूबसूरती से निखारता है
तो समझो मनुज कवि बन जाता है **
- संगीत कुमार वर्णबाल
-----------------------------------------------------------
संकलन – सुनील कुमार शर्मा ,
जवाहर नवोदय विद्यालय , जाट बड़ोदा , जिला – सवाई माधोपुर ( राजस्थान ) , फोन नम्बर
– 9414771867.
No comments:
Post a Comment
आपको यह पढ़ कर कैसा लगा | कृपया अपने विचार नीचे दिए हुए Enter your Comment में लिख कर प्रोत्साहित करने की कृपा करें | धन्यवाद |