हिन्दी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ
हिन्दी है हिन्दुस्तान की भाषा
हिन्दी है हिन्दुस्तान की भाषा
राष्ट्र की भाषा पहचान की भाषा
जन -जन की भाषा गणतंत्र की भाषा
साहित्य की भाषा साहित्यकार की भाषा
आश और विश्वास की भाषा
हिन्दी तो है देश की भाषा
पढ़ने की भाषा लिखने की भाषा
गीत की भाषा संगीत की भाषा
बोल की भाषा भरोस की भाषा
मातृभाषा वतन की भाषा
कवियों की भाषा लेखक की भाषा
सभी भाषाओं से प्यारी भाषा
माँ की भाषा ममता की भाषा
सबके सम्मान सद्भाव की भाषा
कलह दूर भगाती हिन्दी
प्रेम पास लाती हिन्दी
अपनो में विश्वास दिलाती हिन्दी
संस्कार हमारी संस्कृति हमारी
पहचान हमारी भाषा हिन्दी
सब लोगों की भाषा प्यारी हिन्दी
तुलसी कबीर संत महान
सबने दी इसको पहचान
कवि निराला, महादेवी वर्मा
सबने किया हिन्दी का सम्मान
अपनी लिपि अपनी भाषा
सबसे है सिर्फ एक आशा
मिल-जुल कर करे प्रचार
तब होगा मातृभाषा का प्रसार
हिन्दी है हिन्दुस्तान की भाषा
राष्ट्र की भाषा पहचान की भाषा **
- संगीत कुमार वर्णबाल
जबलपुर
--------------------------------------------------------------------------
संकलन – सुनील कुमार शर्मा ,
जवाहर नवोदय विद्यालय , जाट बड़ोदा , जिला – सवाई माधोपुर ( राजस्थान ) , फोन नम्बर
– 9414771867.
No comments:
Post a Comment
आपको यह पढ़ कर कैसा लगा | कृपया अपने विचार नीचे दिए हुए Enter your Comment में लिख कर प्रोत्साहित करने की कृपा करें | धन्यवाद |