( प्रस्तुत लघुकथा – पवन
शर्मा की पुस्तक – ‘’ हम जहाँ हैं ‘’ से ली गई है )
चोर निगाहें
उसने अपनी साइकिल पौरी में
खड़ी कर दी और घर में घुस गया | हैंडिल पर सब्जी की थैली टंगी रह गई | भीतर दद्दा
अपनी पुरानी इजीचेयर पर बैठे अखबार पढ़ रहे थे | उसे देख दद्दा ने अखबार पढ़ना बन्द
कर दिया और चश्मा उतारकर हाथ में ले लिया , फिर बोले , ‘ इधर आ आलोक , बैठ | '
वह बिना कुछ कहे पास रखी कुर्सी पर बैठ
गया | भीतर से अम्मा भी आ गई और दद्दा की बगल वाली कुर्सी पर बैठ गईं |
‘ तूने बहू को ज्वाइन करने के लिए मना
कर दिया है ? ' दद्दा ने पूछा |
‘ आपको कैसे मालूम हुआ ? '
‘ बहू ने बताया | '
वह चुप रहा | रसोई से उसकी पत्नी चाय
ले आई | उसे , दद्दा और अम्मा को चाय देने के बाद पत्नी ने उससे पूछा , ‘ सब्जी लाए | '
‘ हाँ ! साइकिल के हैंडिल पर थैली टंगी
है | '
पत्नी पौरी में सब्जी की थैली लेने चली
गई | दद्दा या भैया के सामने वह परदा नहीं करती है | दद्दा कहते हैं कि बहू उनकी
बेटी है , फिर परदा कैसा ? कहीं बेटी भी अपने बाप के सामने परदा करती है !
‘ बड़ी मुश्किल से यह नौकरी मिली है | '
वह फिर चुप रहा |
‘ कम – से – कम तेरा एस्टेब्लिशमेंट तो
बेल – डेवलप्ड होगा | ' कहकर दद्दा ने चाय का घूँट भरा |
‘ आपका कहना ठीक है , किन्तु ... | ' उसने आगे की बात जानबूझकर अधूरी छोड़ दी |
अम्मा उन दोनों के बीच पूरी तरह शांत
बैठी हुईं चाय पी रहीं थीं |
‘ किन्तु क्या ? '
‘ मैं नहीं चाहता कि वह ये नौकरी करे | '
‘ क्यों ? ... क्या बुराई है ? और फिर
इस नौकरी के लिए उसका सिलेक्शन पब्लिक सर्विस कमीशन से सेकिण्ड क्लास ऑफिसर के लिए
हुआ है |' कहकर दद्दा ने चाय का आखिरी
घूँट भरा और खाली कप टेबिल पर रख दिया|
‘ एक अपर डिविजन क्लर्क की पत्नी
सेकिण्ड क्लास ऑफिसर हो – ऐसा तो ... | ' न
जानें क्यों आगे के शब्द बोल नहीं पाया वह |
उसने चोर निगाहों से देखा – अम्मा और
दद्दा बिल्कुल शांत बैठे हैं , और उसकी पत्नी ... | **
- पवन शर्मा
पता –
श्री नंदलाल सूद शासकीय
उत्कृष्ट विद्यालय
,
जुन्नारदेव , जिला -
छिन्दवाड़ा ( म.प्र.) 480551
फो. नं. - 9425837079 .
ईमेल – pawansharma7079@gmail.com
---------------------------------------------------------------------------------------------------------
संकलन - सुनील कुमार शर्मा, पी.जी.टी.(इतिहास),जवाहर नवोदय
विद्यालय,जाट बड़ोदा,जिला– सवाई माधोपुर ( राजस्थान ),फोन
नम्बर– 09414771867
धन्यवाद भाई सुनील जी 🙏
ReplyDelete