काव्यांकुर साहित्यिक मंच के तत्वावधान में विगत दिवस ऑनलाइन अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन कवि संजय श्रीवास्तव "प्रज्ञा" गंजबासौदा के संयोजन एवं संचालन में किया गया जिसमें देश के विभिन्न शहरों से आमंत्रित कवि एवं कवयित्रियों ने सस्वर विविध विधाओं में अपनी रचनाओं का पाठ किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कवयित्री कमलेश सक्सेना शिवपुरी मध्यप्रदेश ने की I मंच पर मुख्य मार्गदर्शक के रूप में कवि सतीश श्रीवास्तव करैरा एवं काव्यांकुर साहित्यिक मंच के संस्थापक कवि बसंत श्रीवास्तव शिवपुरी उपस्थित रहे I
कवि सम्मेलन का प्रारंभ कवि सुरेंद्र शर्मा "सागर" श्योपुर मध्यप्रदेश द्वारा सुमधुर स्वर में सुंदर भावपूर्ण माँ वागेश्वरी की वंदना के साथ हुआ !
काव्यपाठ की श्रृंखला में कवयित्री डॉ. प्रीति पवन तिवारी फर्रूखाबाद ( उत्तरप्रदेश ) , कवयित्री उर्वशी शर्मा शिवपुरी ( मध्यप्रदेश ) , कवि राजेश कुमार शर्मा " पुरोहित" भवानीमंडी झालावाड़ ( राजस्थान ) , कवयित्री नेहा सोनी "सनेह" आलमपुर भिण्ड ( मध्यप्रदेश ) , कवि अमित शुक्ला बरेली ( उत्तरप्रदेश ) , कवि प्रमोद कुमार श्रीवास्तव " साहिल" झांसी ( उत्तरप्रदेश ) , कवि डॉ. श्री ओमप्रकाश दुबे करैरा शिवपुरी ( मध्यप्रदेश ) , कवि प्रदीप श्रीवास्तव करैरा शिवपुरी ( मध्यप्रदेश ) , कवयित्री ज्योति त्रिपाठी पिछोर शिवपुरी ( मध्यप्रदेश ) , कवि कमलेश शर्मा " कमल " अरनोद प्रतापगढ ( राजस्थान ) , कवयित्री कमलेश सक्सेना शिवपुरी ( मध्यप्रदेश ) ने विविध रसों एवं विभिन्न विधाओं में एक से बढ़कर एक अद्भुत काव्य छटा बिखेरते हुए शानदार काव्यपाठ किया I
अपने अध्यक्षीय उदबोधन में कवयित्री कमलेश सक्सेना ने काव्यांकुर साहित्यिक मंच की प्रशंसा करते हुए पदाधिकारियों को उत्कृष्ट साहित्यिक मंच के सृजन हेतु हार्दिक बधाइयाँ देते हुए सभी कवियों व कवयित्रियों के उत्कृष्ट काव्यपाठ की मुक्त कण्ठ से सराहना की I उन्होने समस्त कवियों एवं कवयित्रों को उत्कृष्ट काव्यपाठ हेतु बधाई देते हुए समस्त रचनाकारों से काव्यांकुर साहित्यिक मंच को अपना सहयोग प्रदान करते हुए साहित्य को नई दिशा देने का आह्वान किया I
काव्यांकुर साहित्यिक मंच के संस्थापक कवि बसंत श्रीवास्तव ने उत्कृष्ट मंच संचालन हेतु कवि संजय श्रीवास्तव "प्रज्ञा " गंजबासौदा , कार्यक्रम अध्यक्ष कवयित्री कमलेश सक्सेना , विशेष मार्गदर्शन हेतु कवि सतीश श्रीवास्तव करैरा , सहित समस्त कवि कवयित्रियों एवं श्रोतागणों का आभार व्यक्त करते हुए एवं सभी को शुभकामनायें अर्पित करते हुए मंच को सतत सहयोग प्रदान करने की अपील की I
काव्यांकुर साहित्यिक मंच के संयोजक एवं मंच संचालक संजय श्रीवास्तव "प्रज्ञा " गंजबासौदा ने सभी कवियों को उत्कृष्ट काव्यपाठ हेतु हार्दिक शुभकामनायें अर्पित की एवं मंच को सतत सहयोग प्रदान करने की अपील करते हुए सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया I मंच के विशेष मार्गदर्शक के रूप में उपस्थित कवि सतीश श्रीवास्तव करैरा ने इस शानदार आयोजन की सफलता पर सभी को बधाई एवं शुभकामनायें अर्पित करते हुए सभी कवियों एवं कवयित्रियों के उज्जवल भविष्य की कामना की I इस आयोजन में बड़ी संख्या में उपस्थित श्रोताओं ने अपनी शानदार स्नेहिल सराहनाओं एवं तालियों द्वारा कवियों का उत्साहवर्धन किया I काव्यांकुर साहित्यिक मंच के इस शानदार आयोजन की जमकर सराहना की गई I **
संयोजक : संजय श्रीवास्तव "प्रज्ञा"
Mob- 9993480568
------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
संकलन - सुनील कुमार शर्मा, पी.जी.टी.(इतिहास),जवाहर नवोदय
विद्यालय,जाट बड़ोदा,जिला– सवाई माधोपुर ( राजस्थान ),फोन नम्बर– 09414771867
No comments:
Post a Comment
आपको यह पढ़ कर कैसा लगा | कृपया अपने विचार नीचे दिए हुए Enter your Comment में लिख कर प्रोत्साहित करने की कृपा करें | धन्यवाद |