Followers

5.5.20

डॉ. रमेश कटारिया ‘’ पारस ‘’ - जीवन परिचय ''


 डॉ. रमेश कटारिया ‘’ पारस ‘’

नाम -  डॉ. रमेश कटारिया पारस |
पिता का नाम -  श्री जेठानन्द कटारिया |
जन्म -  6  जून 1951 , मुजफ्फर नगर  |
कर्मस्थली -  भिण्ड एवं ग्वालियर |
लेखन विधा -  गीत ग़ज़ल , दोहा , हाइकु , क्षणिका , कुंडलिया , कहानी लघुकथा , व्यंग , आदि सभी विषयों मेंं लेखन | विशेष विधा ग़ज़ल |
 प्रकाशन - 
स्वयं की दस पुस्तकें प्रकाशित , लगभग 35 संकलनों का सम्पादन |
सम्मान - 
देशभर मेंं तीन सौ से अधिक सम्मान , एवं कई उपाधियाँ , विद्यावाचस्पति , विद्यावारिधि , विद्या साग़र आदि | 
स्थाई पता - 
डॉ रमेश कटारिया पारस ,  30, कटारिया कुञ्ज , गंगा विहार महल गाँव ग्वालियर म .प्र .474002
मों - 9329478477 , यही watsepp और फ़ेसबुक नम्बर है | 


साहित्यिक गतिविधियाँ - 
डॉ रमेश कटारिया पारस जी नें  साहित्य जगत मेंं पचास वर्ष पूरे किये | 
पारस जी नें अपनी पहली कविता एक मुक्तक के रूप मेंं उन्नीस सौ उनहत्तर मेंं लिखी | तब से अब तक उन्हे साहित्य की सेवा करते हुवे पचास वर्ष हो चुके हैँ | इन पचास वर्षों मेंं उन्होने लगभग पाँच सौ ग़ज़ले लिखी , कई गीत , कहानियां , लघुकथाएँ , हाइकू क्षणिकाएं , व्यंग , कुंडलिया , आदि सभी विषयों पर काम किया |  35 काव्य , कथा , संकलन , परिचय ग्रंथ , आदि प्रकाशित किये हैँ  | उनकी स्वयं की दस पुस्तकें प्रकाशित हुईं हैँ | 
कई साहित्यिक कार्यकर्मो का सफल आयोजन भी किया है | देश भर मेंं लगभग तीन सौ से अधिक सम्मान भी मिले हैँ | अनेक मंचो से कविता पाठ एक दर्जन के क़रीब साहित्यिक कार्यक्रमों का आयोजन , जिसमें देशभर के साहित्यकरों की भागीदारी  की है | इनकी पत्नी श्रीमती कमलेश कटारिया कमल भी कवियत्रि हैँ | वे भी गीत , ग़ज़ल ,  कहानी लिखती हैँ |  उनकी भी तीन पुस्तकें प्रकाशित हों चुकी हैँ  | उनकी साहित्यिक सेवा और साहित्य यात्रा अभी भी जारी है | 

****************************************************************************


 संकलन - सुनील कुमार शर्मा, पी.जी.टी.(इतिहास),जवाहर नवोदय विद्यालय,जाट बड़ोदा,जिलासवाई

 माधोपुर  ( राजस्थान ),फोन नम्बर– 09414771867


No comments:

Post a Comment

आपको यह पढ़ कर कैसा लगा | कृपया अपने विचार नीचे दिए हुए Enter your Comment में लिख कर प्रोत्साहित करने की कृपा करें | धन्यवाद |