दो सितारे चल दिये
दो दिन में दो सितारे चल दिये।
आसमाँ से सितारे बिखर गये।।
सरहद तेरे यादों में डूब गया।
तेरी कलाकृतियाँ रंग बिखेर चला।।
दो दीन में दो सितारे चल दिये।
तू कहीं भी रहो,आँखें तुझे देखता रहेगा।
गम भी तेरे यादों से नम यूँ ही बना रहेगा।।
तूने छवि छोड़ चला, अरमाँ बिखेर गया।
दो दिन में दो सितारे चल दिये।।
ऐसा क्या विपदा छा गया ,जग तूने छोड़ चला।
कला में खूब रंग तूने दिया, सितारे तुम डूब गये।।
हिज्र हो के भी बहुत याद आओ गे तुम ।
दो दिन में दो सितारे चल दिये।। **
- संगीत कुमार वर्णबाल
--------------------------------------------------
संगीत कुमार वर्णबाल कवि |
-
-------------------------------------------------------------
संकलन - सुनील कुमार शर्मा, पी.जी.टी.(इतिहास),जवाहर नवोदय
विद्यालय,जाट बड़ोदा,जिला– सवाई माधोपुर ( राजस्थान ),फोन नम्बर– 09414771867
No comments:
Post a Comment
आपको यह पढ़ कर कैसा लगा | कृपया अपने विचार नीचे दिए हुए Enter your Comment में लिख कर प्रोत्साहित करने की कृपा करें | धन्यवाद |