( प्रस्तुत कहानी – पवन शर्मा की पुस्तक – ‘ ये शहर है , साहब ’ से
ली गई है )
प्रिय पाठकों , आपको कैसा लगा ?
भले ही वह सत्य कह रहा हो | सब - कुछ झूठ ही लगता है |
भाग - 1 से आगे -
और ऐसी बातें तो शहरों में आम हैं | लोग ऐसे - ऐसे बहाने गढ़ते हैं ... ऐसे घड़ियाली आसूँ बहाते हैं कि वे सामनेवाले की समस्त संवेदनाएँ अपनी ओर खीचने में सफल हो जाते हैं और उनकी जेब हल्की करके नौ - दो - ग्यारह हो जाते हैं |
'' मुझ पर विश्वास कीजिए | मेरी सहायता कीजिए | मैं सिर्फ़ आपसे तीन सौ रुपए चाहता हूँ | घर पहुँच कर वापिस कर दूँगा| मैं वचन देता हूँ | '' सुखदेव शास्त्री ने कहा |
उसकी बात सुनकर हम लोग चुप रहे | उसे यूँ ही तीन सौ रुपए देना हममें से किसी के बस की बात नहीं है |और फिर किसी अपरिचित को एक रुपए देने में भी हिचकिचाहट होती है | ये तो तीन सौ माँग रहा है !
'' लंच टाइम ख़त्म हो रहा है साढ़े चार बजे के बाद मिलना | हम लोग सोचेंगे तुम्हारे लिए | '' मैनें उसे टालने वाले अन्दाज में कहा | तब तक वह चला ही जाएगा | हम लोगों के लिए तीन घन्टे थोड़े ही बैठा रहेगा |
मैं , मिश्रा और खान ऑफिस की ओर बढ़ गए | ऑफिस में आकर मैं अपने को आवश्यकता से अधिक उलझाये रखना चाहता था , ताकि सुखदेव शास्त्री का ध्यान मन में न आए , किन्तु बार - बार उसका पसीने और परेशानी से भरा चेहरा सामने आ जाता | चाहते हुए भी मैं उसके चेहरे को विस्मृत करने में अक्षम पाता | ऐसे समय में आदमी कितना लाचार और विवश हो जाता है , इस स्थिति का आभास मुझे सुखदेव शास्त्री से होता है | उसकी बातों पर सहज ही विश्वास नहीं होता,किन्तु कहीं से कभी - कभी मुझे ऐसा अवश्य लगने लगता है कि वह सत्य कह रहा है |
चपरासी ने आकर कहा , '' साहब बुला रहे हैं | ''
'' आता हूँ | '' मैनें कहा |
चपरासी चला गया | थोड़ी देर बाद मैं उठकर साहब के केबिन में घुस गया |
शाम को लगभग पाँच बजे मैं ऑफिस से बाहर निकला | साइकिल उठाकर ऑफिस के गेट तक आया तो देखा कि सुखदेव शास्त्री गणेशी के होटल में बैठा हुआ है | मुझे देखते ही वह लपकता हुआ मेरे पास आ गया और बोला , '' आपके सभी मित्र चले गए | आप थोड़ी देर बाद निकले ऑफिस से | ''
'' साहब ने बुला लिया था , सो देरी हो गई | '' उसे उत्तर देते हुए मुझे झल्लाहट होने लगी | अभी तक बैठा हुआ है मेरे भरोसे , जैसे मैं उसका सगा हूँ और मैं रुपये निकालकर चट से उसकी हथेली पर रख दूँगा |
मैं साइकिल के हैंडिल को पकड़कर पैदल ही सड़क पर चलने लगा | वह भी मेरे बराबर हो लिया |
'' तुम अभी तक यहीं बैठे हुए थे ? '' मैने उससे पूछा |
'' एक बार गया था बस स्टेण्ड तक ... ये सोचकर कि मेरी पत्नी औए बेटा ठीक - ठाक हैं या नहीं ... क्योंकि मेरा बेटा एक बार बिगड़ जाए तो संभलता नहीं है ... वैसे जल्दी बिगड़ता भी नहीं है मेरा बेटा ... '' वह चलते - चलते बोला |
उसकी पत्नी और उसका बेटा बस स्टेण्ड पर बैठे हैं , सुनकर मेरा मन फिर शंकित हो उठा | गणेशी के होटल में उसने बताया था कि रेलवे स्टेशन पर यह घटना घटी है , फिर बस स्टेण्ड पर इसकी पत्नी और इसका बेटा कैसे बैठे हैं ?
मैंने सोचा की बस स्टेण्ड के सामने से ही रोज मुझे घर से ऑफिस और ऑफिस से घर के लिए जाना - आना पड़ता है | चलो देख लूँ कि उसकी पत्नी और उसका बेटा बस स्टेण्ड पर बैठे भी हैं या नहीं ?
'' मुझे आपसे बहुत आशा है | '' वह दयनीय स्वर में बोला | मेरे समक्ष असमंजस की स्थिति बन गई | न खाते बन रहा है न उगलते | यदि इसे तीन सौ रूपए देता हूँ तो सम्भव है कि वापिस ही न लौटें ओर नहीं देता हूँ तो मन पर बोझ बना रहेगा कि मुसीबत के मारे एक व्यक्ति की सहायता तक नहीं कर पाया |
थोड़ी देर बाद बस स्टेण्ड आ गया | एक पान की दुकान के सामने अपनी साइकिल खड़ी कर ताला लगाया | पान की दुकानवाले ने आवाज लगाई, '' बाबूजी , पान तो खा लो | ''
'' लौटकर खाऊंगा | '' मैने कहा | इसी पान वाले के यहाँ मैं रोज ऑफिस जाते और घर लौटते पान खाता हूँ | इसीलिए उसने आवाज लगा ली |
बस स्टेण्ड पर खासी भीड़ थी | कुछ बसें खड़ी हुई थीं , इधर - उधर जानें के लिए | माइक पर यात्रियों के लिए टिकिट लेकर बस में बैठने की तथा अन्य सूचनाएँ जोरों से प्रसारित हो रहीं थीं |
सुखदेव शास्त्री मुझे एक बुक - स्टॉल के पास ले गया | वहीँ बाजू में फर्श पर उसकी पत्नी बैठी हुई थी | उसकी गोद में लगभग ढाई - तीन वर्ष का बच्चा सोया हुआ था | बच्चे के चेहरे पर रोने के बाद सूख गए आँसुओं की लकीर स्पष्टतः दीख रही थी |
'' ये मेरी पत्नी और मेरा बेटा है | '' सुखदेव शास्त्री ने परिचय कराया | उसकी पत्नी के दोनों हाथ आपस में जुड़ गए और एकाएक रुलाई फूट पड़ी | उसे रोता देख सुखदेव शास्त्री ने उसे ढाढस बंधाया , '' तुम रोती क्यों हो ? ... उपरवाला है ... वही हमें इस संकट से उबारेगा | '' फिर मेरी ओर देखता हुआ बोला , इसका मन बहुत कमजोर है | जरा - जरा - सी बात पर घबरा जाती है | ''
'' ये रोते - रोते ही सो गया |बहुत जिद कर रहा था कुछ भी खाने की | कहाँ से खिलाती?'' सुखदेव शास्त्री की पत्नी ने हिचकियों के बीच बताया |
सुखदेव शास्त्री कुछ नहीं बोला | कुछ भी न कह पाने की असमर्थता उसके चेहरे पर दिखाई दे रही थी |
अब मेरे लिए कहीं कोई शक नहीं रह गया | जो भी सुखदेव शास्त्री ने बताया , वह सत्य था | मैंने तुरन्त ही जेब से तीन सौ रुपए निकालकर उसे दे दिए - ये सोचते हुए कि मैं उसके किसी पूर्वजन्म का कर्ज नहीं चुका पाया हूँ !
'' बहुत - बहुत धन्यवाद आपका | '' रुपये लेते हुए कहते - कहते उसका गला भर आया |
उसने जेब में रुपये रखे , फिर शर्ट की जेब में से पौकिट डायरी निकालकर मेरा पता लिख लिया |
'' अच्छा शास्त्रीजी , मैं चलता हूँ | '' मैनें कहा |
वह कुछ नहीं बोल पाया |
मैं घर लौट आया |
घटना को लगभग सात माह बीत गए | मुझे लगने लगा कि सुखदेव शास्त्री मुझे चूना लगा गया , किन्तु आज उसने तीन सौ की जगह पाँच सौ रुपए का चैक भेजा है ... अब तो मैं ही उसका ऋणी हो गया | ... मेरे पास तो उसका पता भी नहीं है ... मैं कैसे चुका पाउँगा उसका ऋण ? ... सोचते - सोचते मुझे अजीब - सा लगने लगा | ... प्रिय पाठकों , आपको कैसा लगा ? *
- पवन शर्मा
----------------------------------------
पवन शर्मा कहानीकार , लघुकथाकार , कवि |
पता –
श्री नंदलाल सूद शासकीय
उत्कृष्ट विद्यालय
,
जुन्नारदेव , जिला -
छिन्दवाड़ा ( म.प्र.) 480551
फो. नं. - 9425837079 .
ईमेल – pawansharma7079@gmail.com
संकलन - सुनील कुमार शर्मा, पी.जी.टी.(इतिहास),जवाहर नवोदय
विद्यालय,जाट बड़ोदा,जिला– सवाई माधोपुर ( राजस्थान ),फोन नम्बर– 09414771867
No comments:
Post a Comment
आपको यह पढ़ कर कैसा लगा | कृपया अपने विचार नीचे दिए हुए Enter your Comment में लिख कर प्रोत्साहित करने की कृपा करें | धन्यवाद |