( प्रस्तुत लघुकथा – पवन शर्मा की
पुस्तक – ‘’ हम जहाँ हैं ‘’ से ली गई है )
टूटने पर
ठंडी रात ... सन्नाटे भरी ! कभी - कभी कुत्ते भौकने लगते हैं , कहीं दूर , गाँव के किसी कौने में , जिससे सन्नाटा भंग हो जाता है | गाँव लगभग सो चुका है - वैसे भी गाँव में प्रायः सभी जल्दी सो जाते हैं| वे दोनों जाग रहे हैं | एक बूढ़ा आदमी और एक बूढ़ी औरत!जलती हुई लकड़ियों को घेरे बैठे हुए | लालटेन जल रही है धीमी ... बहुत धीमी ! लालटेन का पीला प्रकाश उन दोनों के चेहरों पर पड़ रहा है | बाहर ... ठंड ! ... सन्नाटा !!
' बड़का मिलो थो आज ... बजार में टकरा गओ | ' बूढ़ा बोला |
औरत चौंक जाती है |
' कुछ कह रओ थो ? '
' कुछ नई ... हाल - चाल भर पूछो थो बा ने | बता दिए ... सब ठीक - ठाक है ... और का कहतो मैं | '
' बचवा के हाल - चाल पूछे रहे ? '
' कहवे लगो कि अम्मा की याद बेजा करत है | '
' काए नई करे ... दिन - रात तो मो से लिपटो रहत थो | बाक़ी दादी जो हूँ | जब से अलग भओ है , तब से सूरत नई दिखाई ... | ' बूढ़ी औरत की आवाज पिघलने लगती है , ' लगत है , अपनी माँ ऐ भी भूल गओ | नई तो सूरत तो दिखा ही सकत है | और कछू कह रओ थो ? ... बहू कैसी है ? ... पूछे थे ? '
' तू फिर काए के लाने मर रही है बाक़ी याद में| 'बूढ़े की आवाज में हल्का क्रोध था |
' मौड़ा है मेरो ... जा के मारे | ' बूढ़ी औरत की आवाज भीग रही थी , नम ... ओस की बूंद की तरह |
' ऐसो मौड़ा भी का काम को | बुड्ढे - बुढ़िया ऐ अकेलो छोड़ दओ , और मेहरिया के कहवे पे अलग रहन लगो | जानत है , आज कह रओ थो कि ... | बूढ़े की आवाज तल्ख़ होने लगी , ... ' कि खेत में से मेरो हिस्सा मोए दे दो , तो बाय बेच के कछू धंधा कर लेऊँ | '
अचानक जलती हुई लकड़ी चटक उठी|सन्नाटा क्षण भर के लिए भंग हो गया था |
- पवन शर्मा
-------------------------------------------------------------------------------------------------------------
पवन शर्मा लघुकथाकार , कहानीकार , कवि |
पता –
श्री नंदलाल सूद शासकीय
उत्कृष्ट विद्यालय
,
जुन्नारदेव , जिला -
छिन्दवाड़ा ( म.प्र.) 480551
फो. नं. - 9425837079 .
ईमेल – pawansharma7079@gmail.com
संकलन - सुनील कुमार शर्मा, पी.जी.टी.(इतिहास),जवाहर नवोदय
विद्यालय,जाट बड़ोदा,जिला– सवाई माधोपुर ( राजस्थान ),फोन नम्बर– 09414771867
No comments:
Post a Comment
आपको यह पढ़ कर कैसा लगा | कृपया अपने विचार नीचे दिए हुए Enter your Comment में लिख कर प्रोत्साहित करने की कृपा करें | धन्यवाद |