Followers

12.1.20

माता वैष्णों देवी की तीन पिण्डियों का रहस्य ?

माता वैष्णों देवी की तीन पिण्डियों का रहस्य ?


माता वैष्णों देवी मन्दिर हिन्दुओं के पवित्र मंदिरों में से एक है | यह मन्दिर भारत के उत्तर में 5200 फीट की ऊँचाई पर जम्मू कश्मीर के कटरा नगर  लगभग 12 किलोमीटर की दूरी पर वैष्णों देवी की पहाड़ी में स्थित है | 
यहाँ माता वैष्णों देवी की तीन पिंडियाँ हैं |महिषासुर के अन्याय , आतंक से परेशान हो कर इन्द्रादि देवताओं ने भगवान ब्रह्मा और शिव के साथ मिलकर उपाय सोचा | कोई उपाय  न मिलने पर सभी देवता भगवान विष्णु के पास गए | समस्त भगवान ने जब भगवान विष्णु से प्रार्थना की तब भगवान विष्णु ने यह जान लिया कि राक्षस महिषासुर की मृत्यु एक नारी के द्वारा सम्भव है |देवताओं द्वारा स्तुति करने पर एक नारी उत्पन्न हुई , जो वैष्णवी कहलाई | ब्रह्मा के अंश से महासरस्वती , विष्णु के अंश से महालक्ष्मी और भगवान शिव के अंश से महाकाली कहलायी | गुफा में तीन पिंडियाँ इन तीन देवी रूपों का प्रतीक हैं और इन तीनों स्वरूपों का नाम वैष्णवी है | ऊपर से भिन्न - भिन्न दिखने पर भी इन तीनो में कोई भेद नहीं है | ये तीनों देवियाँ माता वैष्णों देवी की गुफा में विराजमान हैं | 














-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------

No comments:

Post a Comment

आपको यह पढ़ कर कैसा लगा | कृपया अपने विचार नीचे दिए हुए Enter your Comment में लिख कर प्रोत्साहित करने की कृपा करें | धन्यवाद |