( कवि श्रीकृष्ण शर्मा
के काव्य - संग्रह
- '' अक्षरों के सेतु '' की सन 1973 की रचना है )
मलवे का एक ढेर
उबड़ - खाबड़ को कुचल कर ,
कहाँ आ गया है -
बढ़ता हुआ शहर ?
- आड़ में ,
- पहाड़ में |
मैनें तो कुछ नहीं किया ,
बैठा ही रहा ,
मगर फ़ासला कट गया है |
कुछ भी तो नहीं कहा ,
पानी भी नहीं पिया ,
मगर राह में आया
- दरिया हट गया है ,
डट गया है
कोई कुत्ता
हड़बड़ा कर सामने ,
जंगल आ गया है
दूर से आती हुई
पहाड़ियों का हाथ थामने,
और
खड़ा है
कुछ पेड़ों के सहारे |
जमीन से लगीं
जमुहाती झाड़ियाँ
मारती हैं खिसिया कर
चिड़ियों को ढेले,
पगडंडियों को पकड़ कर
चल रहे हैं खेत
और
पथरीली चट्टानों ने
पीस कर धर दिया है
रेत |
उकताये हुए
आसमान से कानाफूसी करते
सागौन और बरगद
इकलसुहा इमली के ठूँठ को
चिढ़ाते हैं मुँह
कभी - कभी |
विवशता में
सूखे तालाब की बदनसीबी पर
झींकती घास ,
सिर उठा - उठा कर
टोहते धान
पटकते हैं पीठ पर से
हवा को |
समाधिस्थ है -
पत्थर पर
उभरा संसार
अपनी नियति के
दुर्वह शव को उठाये ,
अर्थहीन इयत्ता के
अप्रिय प्रश्नों की खरौंच ,
दो टूक उत्तर के लिए
बार - बार आवाज लगाता
सोच ,
समय से हारा
ज़िन्दगी का यह बिखरा खण्डहर ,
समेटे है -
टूटन - घुटन - उत्पीड़न ,
पत्थरों में लड़खडाता है
और पत्थरों में
घुट - घुट कर मर जाता है |
ठण्डाई आकांक्षाओं
बुझे संतापों
अपाहिज सौंदर्य
और कठिन संवेदनाओं
- में से भी कुछ टीसता है |
खीझता है बियाबान
मनुष्य के अहम् पर ,
स्वयं पर आये
गुमनाम संकटों की सलीब पर टंगा ,
अपने ही
रक्त से रंगा हुआ
यह अकेलेपन का अहसास ,
- नंगा सो रहा है ,
वर्तमान की जांघ पर
नपुंसक मलवे का एक ढेर |
- श्रीकृष्ण शर्मा
-----------------------------------------------
संकलन - सुनील कुमार शर्मा, पी.जी.टी.(इतिहास),जवाहर नवोदय विद्यालय,जाट बड़ोदा,जिला– सवाई माधोपुर ( राजस्थान ),फोन नम्बर– 09414771867
No comments:
Post a Comment
आपको यह पढ़ कर कैसा लगा | कृपया अपने विचार नीचे दिए हुए Enter your Comment में लिख कर प्रोत्साहित करने की कृपा करें | धन्यवाद |