( प्रस्तुत कविता- पवन शर्मा की पुस्तक -'' किसी भी वारदात के बाद '' से ली गई है )
बड़े होकर तुम क्या बनोगे ?
बोलो , बोलो मेरे बच्चे
बड़े होकर तुम क्या बनोगे ?
इंजीनियर , डॉक्टर , वकील
इंस्पेक्टर या कलेक्टर ?
मैंने बेटे से पूछा
ये बात सभी पूछते हैं
जैसे मुझसे मेरे पिताजी ने पूछा था कभी
बेटा बोला , ' कलेक्टर ! '
हम सभी खिलखिला उठे
पिता भी खिलखिला उठे होंगे
मेरे ऐसे ही जबाब पर
मैं जानता हूँ
जब बच्चे बड़े होंगे
तब पायेंगे खुद को
दाल - रोटी से जूझते हुए
फिर भी हम
न जाने क्यों
बच्चों से पूछते हैं -
' बड़े होकर तुम क्या बनोगे ? '
- पवन शर्मा
--------------------------------------------------------------
पवन शर्मा कवि , लघुकथाकार |
पता –
श्री नंदलाल सूद शासकीय
उत्कृष्ट विद्यालय
,
जुन्नारदेव , जिला -
छिन्दवाड़ा ( म.प्र.) 480551
फो. नं. - 9425837079 .
ईमेल – pawansharma7079@gmail.com
संकलन - सुनील कुमार शर्मा, पी.जी.टी.(इतिहास),जवाहर नवोदय
विद्यालय,जाट बड़ोदा,जिला– सवाई माधोपुर ( राजस्थान ),फोन नम्बर– 09414771867
No comments:
Post a Comment
आपको यह पढ़ कर कैसा लगा | कृपया अपने विचार नीचे दिए हुए Enter your Comment में लिख कर प्रोत्साहित करने की कृपा करें | धन्यवाद |