( कवि श्रीकृष्ण शर्मा के नवगीत - संग्रह - '' बोल मेरे मौन '' से लिया गया है - )
मैं रोता हूँ !
दुनिया कहती मैं रोता हूँ !!
पर मैं नयनों की सीपी में ,
आँसू के मोती बोता हूँ !
दुनिया कहती मैं रोता हूँ !!
सब मेरा उपहास उड़ाते ,
किन्तु मूक मेरी वाणी है ,
रोक रहा जो कुछ कहने से
वह इन आँखों का पानी है ;
समझो चाहे जो कुछ मन में ,
क्या रक्खा पर अवगुंठन में ,
इस गंगाजल से मैं अपने
युग - युग के कल्मष धोता हूँ !
दुनिया कहती मैं रोता हूँ !!
- श्रीकृष्ण शर्मा
**********************************
(आपके Like,Follow,Comment का
स्वागत् है | धन्यवाद | )
www.shrikrishnasharma.com
shrikrishnasharma696030859.wordpress.com
संकलन - सुनील कुमार शर्मा, पी.जी.टी.(इतिहास),जवाहर नवोदय विद्यालय,जाट बड़ोदा,जिला– सवाई माधोपुर
( राजस्थान ),फोन नम्बर– 09414771867
No comments:
Post a Comment
आपको यह पढ़ कर कैसा लगा | कृपया अपने विचार नीचे दिए हुए Enter your Comment में लिख कर प्रोत्साहित करने की कृपा करें | धन्यवाद |