कवि श्रीकृष्ण शर्मा की साहित्य - यात्रा
साहित्य यात्रा
---------------
माता - स्व. श्रीमति जावित्री देवी
पिता - स्व. पं. फूल चन्द्र शर्मा
पत्नी - स्व. श्रीमति विद्यादेवी शर्मा
जन्म - 17 अक्टूबर, 1933 ( आगरा , उत्तर प्रदेश )
शिक्षा - एम. ए. , बी. एड.
विधाएं - गीत , बाल - गीत , नवगीत , दोहा , कविता , हिन्दी गज़ल , समीक्षा , आलेख आदि |
प्रकाशन - अक्षरों के सेतु ( कविता - संग्रह ) , फागुन के हस्ताक्षर , बोल मेरे मौन ( गीत - संग्रह ) , एक नदी कोलाहल ( नवगीत - संग्रह ) , मेरी छोटी आँजुरी ( दोहा - सतसई) )एक अक्षर और ( नवगीत - संग्रह ) , अँधेरा बढ़ रहा है ( नवगीत - संग्रह) , चाँद झील में (मुक्तक - संग्रह ) |
प्रसारण - आकाशवाणी के विभिन्न केन्द्रों से गीत / कविताओं का प्रसारण |
अनुवाद - तेलुगु , बांग्ला , मैथिली की अनेक कविताओं का काव्य - रुपान्तरण |
सम्पादन - वार्षिक पत्रिका " चेतना " का 1958 से 1990 तक सम्पादन |
अप्रकाशित - लगभग एक दर्जन संग्रहों की पांडुलिपियाँ |
सम्मान - अनेक संस्थाओं द्वारा सम्मानित |
सम्प्रति - प्राचार्य ( राजपत्रित ) पद से सेवानिवृत्त एवं साहित्य साधना
सम्पर्क - स्व. श्रीकृष्ण शर्मा
f/o - सुनील कुमार शर्मा
जवाहर नवोदय विद्यालय
जाट बड़ोदा , जिला - सवाई माधोपुर
राजस्थान
पिन कोड - 322202
दूरभाष - 09414771867 , 09649289653
******************************************************
No comments:
Post a Comment
आपको यह पढ़ कर कैसा लगा | कृपया अपने विचार नीचे दिए हुए Enter your Comment में लिख कर प्रोत्साहित करने की कृपा करें | धन्यवाद |